भैदपुर के वनवासी बस्ती में हुए पुलिसिया बर्बरता में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रामलीला मैदान में अनशनरत माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की दोपहर बाद जुलूस निकाल कर तहसील के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। इससे बाद अनशन पर बैठे भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा को खेत मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिद ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।
भैदपुर कांड को लेकर तहसील मुख्यालय के सामने रामलीला मैदान पर बीते 24 मार्च से अनशन पर बैठे माले कार्यकर्ता दोपहर में धरना स्थल से जुलूस निकाल कर कोतवाली होते हुए बिद मोड़ पहुंचे, जहां से एनएच 24 सड़क होते हुए भैदपुर घटनास्थल तक गए। वहां से तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। तहसील के मुख्य गेट पर जमानियां एडीएम, सीओ और कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुछ देर के लिए तालाबंदी भी की, लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं था।
करीब 15 मिनट बाद एसडीएम भारत भार्गव और कोतवाल संपूर्णानंद राय पहुंचे और उन्होंने तालाबंदी से अनभिज्ञता जताई। ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही न्याय को लेकर डीएम व एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।