गाजीपुर यूपी बोर्ड ही नहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में भी नकल करते परीक्षार्थी आए दिन पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में स्कूल और कॉलेज प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है। बावजूद इसके प्रशासन से लेकर स्कूल प्रबंधन तक नकल विहीन परीक्षा को लेकर चौकस बंदोबस्त का दावा कर रहा है।
2454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे
आज बीएड प्रथम सेमेस्टर सुबह की पाली की परीक्षा में पीजी कालेज परीक्षा केंद्र पर कुल 2454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 2424 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था न फैले, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि नकल करते हुए 3 परीक्षार्थी पकड़े गए। बताया कि आज सायकालीन परीक्षा नहीं है। कहा कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कालेज प्रशासन कटिबद्ध है।
126 बीएड कालेजों की परीक्षा जारी
मालूम हो कि जिले के पीजी कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर, स्वामी सहजानंद स्नातकोतर महाविद्यालय, हिदू पीजी कालेज जमानियां, राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, श्री महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय भुड़कुडा, मलिकपुरा डिग्री कालेज, समता महाविद्यालय सादात , राजकीय महाविद्यालय युसूफपुर मोहम्मदाबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 126 बीएड कालेजों की परीक्षा हो रही है।