गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर बुधवार को आगापुर (पारा) गांव पहुंचे और मृतका के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया। मालूम हो कि आगापुर (पारा) गांव निवासी गुड्डू राजभर की पत्नी लीलादेवी गांव निवासी आलोक राय के घर 3 अप्रैल को काम करने गई थी। जहां मशीन से पशुओं का चारा काटते समय पट्टे में साड़ी फंस जाने से गम्भीर रुप से घायल हो गई।
आलोक राय पर लगा है हत्या का आरोप
जिसे आलोक राय परिजनों को बिना सूचना दिए इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास लेकर चले गए। परिजनों के पूछने पर इधर उधर की बातें करते रहे।जब तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल लेकर गए जहां उसकी 5 अप्रैल 2022 को मौत हो गई। मौत के बाद शव लेकर घर पहुंचे आलोक राय पर परिजनों ने जान से मारने का आरोप लगाते हुए बिरनो थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जखनियां विधायक बेदी राम भी पहुंचे साथ
आज बुधवार को जखनियां विधायक बेदी राम के साथ मौके पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने परिजनों को आर्थिक मदद दी एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह से फोन पर बात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी अगर जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताइयेगा। हम आप लोग के मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।