सैदपुर नगर स्थित गंगा पुल के अप्रोच मार्ग पर सब्जी मंडी के पास शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, ब्रेक फेल हो जाने के कारण बालू लदी एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से बालू लदा एक ट्रैक्टर पटरी पर सब्जी बेच रहे दुकानदारों के बीच जा घुसा। गनीमत अच्छी रही कि घटना से पहले दुकानदार और उसके दुकान पर खड़े ग्राहक कूदकर दूसरी तरफ चले गए।
नगर स्थित सब्जी मंडी में सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक क्षेत्रीय किसानों और ग्राहकों की भारी भीड़ मौजूद रहती है। अप्रोच मार्ग पर सब्जी मंडी होने के कारण दोनों तरफ की पटरी पर बड़ी संख्या में दुकानदार अपने सब्जी की दुकान लगाते हैं। जहां पटरी सहित रोड पर भी खचाखच भीड़ लगी रहती है।
साथ ही अप्रोच मार्ग से पूरे दिन ट्रक डंपर और मॉडिफाइड ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से गंगा का सफेद बालू और बिहार से आने वाली लाल बालू की ढुलाई की जाती है। ऐसे में सब्जी मंडी के पास का यह क्षेत्र दुर्घटना के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील बना है। शनिवार सुबह एक बालू लदे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकानदारों के बीच जा घुसा। हालांकि इस बीच जान माल की हानि नहीं हुई है।
इस घटना के कारण अप्रोच मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पंचायत की जेसीबी लगवा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रैक्टर को मार्ग से हटाने के बाद, जाम समाप्त हुआ। इस दौरान लगभग 1 घंटे तक अप्रोच मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा है।