Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर नलों से टोटियां गायब, काफी परेशानी

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के स्टैंप पोस्ट की टोटियां गायब हैं तो कई नलों पर टूटी पड़ी हैं। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्लेट फार्म नंबर एक व दो पर लगे स्टैंप पोस्ट की कई टोटियां गायब दिखीं। इनमें दो-तीन क्षतिग्रस्त भी थी। इन्हें नहीं बदले जाने से यात्री परेशान होते हैं। ट्रेन से यहां उतरकर पानी लेने पहुंचने पर गायब टोटी को देख दूसरे स्टैंप पोस्ट तक जाते हैं, ऐसे में उनमें ट्रेनों के छूटने का भय बना रहता है। 

खासकर दोपहर में तो यह समस्या और भी विकट हो जाती है। स्टेशन पर आरओ मशीन भी लगा है, लेकिन इसकी संख्या काफी कम है। पानी लेने जाने पर ट्रेन छूट सकती है। विवश होकर यात्री अगले स्टेशन पर पानी लेने के लिए ट्रेन में बैठ जाते हैं। रेल कर्मचारियों का कहना है कि टोटियां लगायी जाती हैं, लेकिन अराजकतत्व इसे खोल ले जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.