Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह, तो पवन रही दो घंटे विलंबित

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की लेट लतीफी खत्म नहीं हो रही है। इस क्रम में रविवार को भी दो ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची। इसके चले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। 

यात्रियों का कहना है कि ठंड के मौसम में तो कोहरे के चलते ट्रेन विलंब होती थी, लेकिन अब तक भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद ट्रेनें समय से नहीं आ रही हैं। सिटी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस रेलवे स्टेशन से खुलकर यहां आने वाली 2420 सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे विलंब से पहुंची। 

जबकि इसका निर्धारित समय यहां 09:30 बजे है। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर के बीच चलने वाली 01061 पवन एक्सप्रेस विशेष ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से पहुंची। यहां इस ट्रेन का समय दोपहर 14:07 बजे है। ट्रेनों के विलंबित रहने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.