गाजीपुर महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आंनद कुमार मिश्रा से शनिवार को छात्रनेताओ का प्रतिनिधिमंडल मिला व अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृण करने के लिए 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। वहीं व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की।
पीजी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन व पैथोलॉजी की जांच की सुविधा 24 घंटा मिले, अस्पताल में बाहर की दवा नहीं लिखी जाए, जले हुए मरीजों के इलाज के लिए बर्नवार्ड की व्यवस्था की सहित सभी मांगों को पूरा किया जाय।
इस दौरान दीपक कुमार, जितेंद्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, अन्नू जैसल, अभिषेक सिंघानिया, अजय यादव, सुनिल, धर्मेंद्र, दीपक, संतोष, शनि, शैलेश आदि मौजूद रहे।