गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का आरक्षण काउंटर रविवार को देर तक बंद रहने से टिकट बनवाने के लिए आये यात्री को काफी परेशानी उठानी पड़ी। काउंटर कब खुलेगा, इसे लेकर यात्री इंतजार करते रहे। जबकि काउंटर पर रात आठ बजे तक इसके खुले रहने का बोर्ड भी लगा था। काउंटर के बंद रहने के चलते भीड़भाड़ रहने वाले इस स्थान पर सन्नाटे छाया रहा। दोपहर में केवल एक काउंटर खुली थी, जहां से लोग पैसेंजर ट्रेनों के टिकट ले रहे थे।
यहां आये कुछ यात्रियों ने बताया कि सुबह तो काउंटर खुली थी, लेकिन दोपहर में काफी देर तक बंद रही। आरक्षण कराने आये लोग इधर-उधर टहल कर समय पास करते रहे। यह क्यों बंद है, इस बारे में कोई बताने वाला नहीं था। एक टिकट काउंटर खुला था, जहां कर्मचारी से पूछने पर बताया कि कर्मचारी आयेंगे तो खुलेगा। काफी इंतजार करने के बाद ढाई बजे के करीब कांउटर खुली, लेकिन यहां बैठने वाले कर्मचारी कुछ देर बैठने के बाद फिर नदारद हो गये।
पांच काउंटर होने के बावजूद महज दो कर्मचारी यहां नजर आये। यात्रियों का कहना है कि इन दिनों लगन का समय चल रहा है। यात्रियों को आरक्षण टिकट लेने के लिए बराबर पहुंच रहे हैं। ऊपर से काउंटर ही बंद कर दिया जा रहा है। इससे काफी फजीहत उठानी पड़ जा रही है। दूर-दराज से टिकट बुक कराने के लिए आने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है। यात्रियों ने रेल विभाग के उच्चाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए टिकट काउंटर पर कर्मचारियों के नियमित बैठे रहने की मांग की है, ताकि टिकट लेने में परेशानी न हो।