गाजीपुर के जमानियां में शहीद मेंजर विकास सिंह के तीसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव ताडीघाट के शहीद उपवन में उनकी मूर्ति का अनावरण बारहवीं राजपूताना राइफल्स के मेजर विशाल गुलेरिया और मेजर विकास की माता सरोज सिंह ,पत्नी आंचल सिंह ढाई वर्षीय पुत्री बृद्धि सिंह के द्वारा किया गया। मेजर विशाल गुलेरिया ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस दौरान सैन्य दस्ते के जवानों ने मातमी धुन बजाकर उनकी शहादत को सलाम भी किया।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अरूण कुमार सहित विभिन्न राजनितिक दलों के पूर्व विधायक सुनिता सिंह, डाक्टर सदानंद सिंह, रमेश सिंह पप्पू,विजेन्द्र राय,कैप्टन दयाशंकर सिह, सुनीता सिह, रामनरेश कुशवाहा, सुनील सिंह , योगेश सिह ,ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय ,कमलेश सिह ,रामेश्वर कुश्वाहा आदि ने भी श्रद्धांजलि दिया।
इस दौरान बोलते हुए मेजर विशाल गुलेरिया ने कहा कि यह जनपद सैनिक बहुल है,यहां की धरती को सलाम करता हूं जिसने ऐसे बहादुर जवान दिए। विधायक सुनिता सिंह ने कहा कि आज हमें फक्र हो रहा है कि ऐसे बहादुर जवान देश के मातृ भूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया ,कहा कि जरूरत है उनके नक्शेकदम पर चलने का ।
14 अप्रैल 2019 को ताडीघाट निवासी मेजर विकास सिंह जो कि कश्मीर के कुपवाडा में 57 आर आर बटालियन में तैनात थे रात्रि को माछिल सेक्टर में सर्वेक्षण के दौरान एंम्बुश लगाते समय पैर फिसलने के चलते वह गहरे खाईं चले गये। जिसके कारण गंभीर रूप से वह जख्मी हो गये जहाँ सेना के कमांड अस्पताल में उनका इलाज के दौरान निधन हो गया ।
मेजर विकास सिंह परिवार से भी ज्यादा प्रेम अपने साथ सेना में कार्यरत जवानों के साथ करते थे ,वह विपरित परिस्थितियों में होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर जवान मातृ भूमी की रक्षा करते थे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह,अनुराग सिंह, अभिषेक सिंह,अनुराग सिह बहन प्रीति ,दामिनी, कीर्ति ,योगी हर्ष सिंह, राहुल सिंह, मुन्ना सिंह ,कमलेश सिंह टुन्ना ,बबुआ चौबे आदि मौजूद रहे । संचालन डॉ शम्मी कुमार सिंह ने किया।