सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्ष की लड़की ने शनिवार को थाने पहुंची। उसने कहा कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है। पहले तो प्रेमी ने शादी की बात कही, इसके बाद उसे छोड़ दिया। युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पुलिसकर्मियों ने युवती और युवक के परिजनों को थाने बुलाया। दोनों की एक ही जाति होने के कारण, गांव मोहल्ले के लोग दोनों की शादी कराने को लेकर बात करने लगे। जिसमें लड़की पक्ष तैयार था, लेकिन लड़का पक्ष इसके लिए तैयार नहीं हुआ। मामले में काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद लड़की पक्ष की तरफ से लड़के के ऊपर आईपीसी की धारा 366 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है। आगे लड़की के मेडिकल और बयान अनुसार, मुकदमे में कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।