सेवराई में जल निगम विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बनी टंकी महज शो पीस साबित हो रही है। जिसके कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग से जलापूर्ति के नाम पर लोगों का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जमा कराकर कनेक्शन बांट दिया गया। लेकिन दस माह बीतने के बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीणों में गुस्सा है।
शासन से लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। नीर निर्मल योजना के तहत सेवराई गांव में करोड़ों रुपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कराकर लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए घरों तक पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन दस माह बीत जाने के बाद अब तक जलापूर्ति शुरू न होने से लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी यथास्थिति बनी हुई है।
गांव निवासी अजय कुशवाहा, रामजीत शर्मा, मुहम्मद कासिम, प्रवीण यादव, बलवंत कुशवाहा, रमेश शर्मा आदि ने बताया कि गांव स्थित परेमन शाह के पोखरा के समीप करोड़ों रुपये की लागत से टंकी का निर्माण हुआ था। विभाग ने कनेक्शन के लिए लोगों से आधार सहित तमाम दस्तावेज जमा कराए। तब लोगों में यह उम्मीद जगी कि अब स्वच्छ पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन अभी तक पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। जिसके कारण भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में जल निगम के सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह कौशिक ने बताया कि गांव में पाइप लाइन लीकेज की जांच करने के बाद शीघ्र पेयजलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।