भारत सरकार सभी विभागों के डिजिटलाइजेशन पर विशेष बल दे रही है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह डिजिटल होने की राह पर चल पड़ा है। शनिवार को मोहम्मदाबाद ब्लाक पर कार्यरत 13 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को लैपटॉप उपलब्ध कराया गया। इन लैपटॉप के जरिए यह हेल्थ ऑफिसर, स्वास्थ्य विभाग के सभी आंकड़ों को और हेल्थ सर्वे को डिजिटल फॉर्मेट में मुख्यालय भेजने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
मोहम्मदाबाद के स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी डॉ आशीष राय ने बताया कि शनिवार को उनकी ओर से मोहम्मदाबाद में कार्यरत 13 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है। यह हेल्थ ऑफिसर, आयुष भारत कार्यक्रम के अधीन संचालित होने वाले हेल्थ और वैलनेस सेंटर में कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के डिजिटलाइजेशन के क्रम में उन्हें लैपटॉप ,विभाग की तरफ से दिया गया है।
इन लैपटॉप के जरिए वह हेल्थ और वैलनेस सेंटर में आने वाले रोगियों के सभी आंकड़ों को और साथ ही साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के आंकड़ों को डिजिटल प्रारूप में आगे भेजने के लिए प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य से जुड़े सर्वे कार्यक्रमों को डिजिटल फॉर्मेट में संरक्षित और संप्रेषित करने में भी इन लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाएगा। शनिवार को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजीव गुप्ता, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर मनीष कुमार, स्टोर कीपर मकसूद अंसारी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।