स्थानीय क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव स्थित ग्रामीण बैंक के पास शुक्रवार को करीब 11:00 बजे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रत होकर गिर गये। इससे वह गंभीर से घायल हो गये। इसमें दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना से गांव में मातम छाया रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ढढ़नी रणवीर राय निवासी 25 वर्षीय ओंकार तिवारी पुत्र कैलास तिवारी होली मनाने अपने ननिहाल रेवतीपुर गया था। वहां से वह अपने हमउम्र मामा के लड़के अनंत को साथ लेकर अपने गांव ढढ़नी आ रहा था। तभी नगसर ग्रामीण बैंक के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह बिजली के खंभे से जा टकराया और बगल के नाला में दोनों जा गिरे। घटना के होते ही ग्रामीण वह पहुंच गये और दोनों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला। फिर नगसर पुलिस को सूचना दी गयी।
पहुंची पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर ले गयी। डॉक्टर ने ढढ़नी रणवीर राय निवासी ओंकार तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा घायल अनंत तिवारी पुत्र श्याम तिवारी निवासी रेवतीपुर ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर कर दिया गया था। जहां शनिवार की सुबह उसकी भी मौत हो गयी। नगसर थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर भेजा गया था। लेकिन डाक्टर ने ढढ़नी निवासी ओंकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा अनंत की भी शनिवार की सुबह ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहमरा मचा रहा।