सैदपुर नगर वॉर्ड 6 के पक्का घाट के प्राचीन रामजानकी मंदिर से बीती रात अष्टधातु की चोरी हुई मूर्तियों की तलाश में पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछताछ जारी है।
पुलिस को सीसीटीवी में पहले भी इन लोगों का मंदिर पर आना जाना संदिग्ध लग रहा था और उस दिन मोबाइल की लोकेशन भी मंदिर के आसपास ही मिली। हालांकि अभी तक पुलिस चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकी। पुजारी के अनुसार करीब 200 वर्ष पुरानी राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति है।
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुलिस चौकी के पास वार्ड छह में पक्का घाट पर श्रीराम लक्ष्मण जानकी का प्राचीन मंदिर स्थित है। श्रीकांत जायसवाल का परिवार मंदिर की देखरेख करता है। गुरुवार देर रात में करीब पांच की संख्या में चोर असलहे से लैस होकर छत के रास्ते सीढ़ी से होकर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के सामने लोहे के गेट पर लगे एक ताला तोड़ दिया छोटी-छोटी तीन मूर्तियों को गेट के नीचे से निकालकर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर करीब 1.35 बजे मंदिर में प्रवेश किए और 2.40 बजे तक रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हुलिया के आधार पर रविवार को दो संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया गया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है, शीघ्र ही चोरी का पर्दाफाश हो जाएगा।