गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़ही निवासी प्राइवेट लाइनमैन राजेश चौहान (42) की आंख फोड़कर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह घर से एक किमी दूर खजुरगांव मठिया निवासी एक महिला की झोपड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व सीओ विजय आनंद शाही ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच कर सैंपल इकट्ठा किया। स्वजन और ग्रामीणों ने घटना के पर्दाफाश की मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। एसपी के मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने के आश्वासन पर बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस हत्या के पीछे आशनाई मानकर जांच कर रही है।
राजेश चौहान मरदह ब्लाक के पृथ्वीपुर विद्युत उपकेंद्र पर निजी तौर पर लाइन ठीक करने का कार्य करता था। स्वजन के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर बिजली बनाने के लिए बुलाया। इसके बाद वह घर से निकल गया और शनिवार सुबह उसका शव एक किमी दूर एक महिला के घर के सामने मिला। उसकी आंख व नाक से खून निकला था।
घटना स्थल पर उसकी साइकिल, पिलास व चप्पल भी मिला है। अंदेशा है कि आंख में ही चोट पहुंचाई गई है। राजेश चौहान का उस महिला के घर आना जाना था। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। कोतवाल रामाश्रय राय ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन के साथ ही ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जल्द मामले के पर्दाफाश का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण राजी हुए।
पिता दुधनाथ चौहान ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा।