गाजीपुर के सेवराई के गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में चोरों ने बंद घर में चोरी करके पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी है। चोरों ने घर से कीमती सामान, आभूषण को चोरी कर लिए। सुबह टहलने निकले लोगों को घर का ताला टूटा देखकर घटना की जानकारी हुई।
सेवराई तहसील क्षेत्र के सायर गांव निवासी सुधीष्ठ यादव के चाचा मान्धाता सिंह यादव पुत्र हीरालाल यादव बीते दो माह पूर्व सूरत चले गए। जहां वह परिवार के साथ रहते हैं। उनकी अनुपस्थिति में सायर में बनाघर खाली पड़ा हुआ था। इसमें चोरों ने हजारों रुपये नकदी समेत, आभूषण, कीमती समानों पर हाथ फेर दिया। पीड़ित के भतीजा सुदिष्ट यादव ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती
इलाके में आए आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। गहमर कोतवाली के गहमर गांव में ही बीते तीन माह में चोरों ने कई बंद घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गहमर कोतवाली क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरियों का पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया जा सका है।
लोगों ने किया गश्त बढ़ाने की मांग
सायर गांव के बंद घर में हुई चोरी के बाद लोग दहशत में है। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।