नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का पांच मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है। दिलदारनगर में रुकने वाली सिकंदराबाद व गुवाहाटी का मैहर में स्टापेज होने से क्षेत्र के यात्रियों को दर्शन के लिए सुविधा मिलेगी।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डाउन दिशा में एक से 15 अप्रैल तक 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 5.10 बजे पहुंचकर 5.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं 2 से 13 अप्रैल तक 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर एक बजे पहुंचकर 1.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। अप दिशा में 2 से 16 अप्रैल तक 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंचकर 23.55 बजे खुलेगी। वहीं 3 से 13 अप्रैल तक 15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.20 बजे पहुंचकर 23.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।