करोड़ों की लागत से स्टेशन के पास नवनिर्मित पैनल रूम में आधुनिक सिंग्नल लगाने व रेल पटरी से संबंधित समस्याओं में सुधार के लिए केबिल बिछाने का कार्य तेज हो गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर नये पैनल रूम के लिए सिंग्नल केबुल व बॉक्स लगाया गया है।
पिछले दिनों दानापुर मंडल के वरीय मंडल संकेत व दूरसंचार विभाग के इंजीनियर राजेश कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों संग स्थानीय स्टेशन पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक पैनल का निरीक्षण किया था। जहां पाया कि कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इसपर उन्होंने असंतोष जताया था। इसे लेकर उन्होंने संबंधित ठेकेदार व कर्मचारियों को केबिल बिछाकर, पैनल रूम में जल्द सिस्टम चालू कराये जाने का निर्देश दिया था।
इसके बाद ठेकेदार ने लेबर लगाकर युद्ध स्तर पर केबिल बिछाने का कार्य शुरू करा दिया है। वहीं काफी संख्या में सिग्नल केबिल व बॉक्स की खेप मंगायी गयी है। जहां नए केबुल से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन व ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर ट्रेनों का संचालन पीआई पैनल, इंटर लॉकिंग, सिंग्नल सिस्टम में और सुधार किया जायेगा। कंप्यूटर आधारित इंटरलाकिंग सिस्टम से ट्रेनें के परिचालन के साथ सिंग्नल फेलियर व ट्रेनों को समय से संचालन कराने में आसानी होगी।