जिले के सैदपुर रेलवे स्टेशन पर करीब चार वर्षों से आरक्षित टिकटों की बुकिग बंद होने से सैदपुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है।
सैदपुर रेलवे स्टेशन - Saidpur Railway Station
आरक्षित टिकटों की बुकिग के लिए लोगों को तीन किमी दूर औड़िहार जंक्शन पर जाना पड़ता है। वहां काफी भीड़ होने से लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है।
गाजीपुर जिले के पूर्व सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल के दौरान सैदपुर रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण कराने के साथ ही आरक्षित टिकट काउंटर खुलवाया था। बकायदा यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग होती थी लेकिन करीब चार वर्षों से यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग बंद कर दी गई है।
सैदपुर नगर के निवासी तैय्यब, सुधीर, इमरान समेत अन्य लोगों का कहना है कि यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग फिर से शुरू हो जाती तो आम जनता को काफी सहूलियत होती। स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग नहीं होती है।