यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर लगाए गए पंखे बिजली के अभाव में शो पीस बने हुए हैं। कारण कि जमानियां, भदौरा व गहमर प्लेटफार्म पर के पंखों को लोकल लाइन से जोड़ दिया गया है। जब लोकल बिजली रहती है तब प्लेटफार्म से लगायत प्रतीक्षालय का पंखा चलता है अन्यथा बंद रहता है। रेलवे के अप व डाउन दोनों प्लेटफार्मों पर लगा पंखा का कनेक्शन लोकल लाइन से है। ऐसे में जब बिजली रहती है तो पंखा चलता है नहीं तो बंद रहता है।
प्रतिदिन दोपहर के समय बिजली सप्लाई बंद होने से यात्रियों को परेशानी होती है। प्लेटफार्म पर लंबी दूरी की ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ भी होती है। रेलवे विद्युत उपकेंद्र के उप खंड अधिकारी मंगल मंडल ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्लेटफार्म पर लगे पंखे को लोकल लाइन से जोड़ा गया है।