गाजीपुर में एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों ने आग लगा दी। गाजीपुर जिले में पेट्रोल के दाम ₹100 के ऊपर पहुंचते ही जनता ने अपना आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया है। गाजीपुर शहर के लंका स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत ₹102 के करीब पहुंच चुकी है। विधानसभा चुनाव बीतते ही पेट्रोल की कीमतों में आए उछाल ने आम लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है।
वाहन चालकों ने जताई चिंता
वाहन मालिक पेट्रोल के दाम को लेकर जहां चिंतित हैं वही सरकार से कीमतें कम करने की मांग भी कर रहे हैं। पेट्रोल पंप पर दाम बढ़ने के साथ ही बाइक सवारों की भीड़ भी कम देखने को मिल रही है। पेट्रोल खरीदने पहुंचे बाइक सवार प्रदीप वर्मा ने बताया कि चुनाव बीतते ही जिस तरह पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई है, मध्यमवर्गी लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। 100 रुपये के ऊपर चल रही कीमतों के कारण अब लग रहा है बाइक को घर में खड़ा कर देना पड़ेगा।
तेल के भाव बढ़े
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।शहरवासियों को एक तरफ गर्मी परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेल के बढ़ते भाव भी उनकी कमर तोड़ रहे हैं। फिलहाल पेट्रोल के दाम में वृद्धि के चलते लोग परेशान नजर आ रहे हैं।