Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में गर्मी के कहर से लोग परेशान, गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप ने बढ़ाया पारा

गाजीपुर में मौसम का मिजाज और तल्ख हो गया। बेतहाशा पड़ रही तेज गर्मी लोगों को मार्च में ही जून की गर्मी का एहसास करा रही है। लोगों को घर से बाहर निकलते ही गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है। 

होली के बाद से दिन में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री तक बना हुआ है। गर्मी का आलम यह रहा कि घरों से निकलना मुश्किल हो गया। तीखी धूप के कारण हवा भी गर्म लगी। मौसम तल्ख होने के बाद गर्मी से राहत देने वाली सामग्री की मांग बढ़ गयी है। ठंडई से लेकर कोल्ड ड्रिंक की बिक्री बढ़ गयी है।

लोगों का कहना है कि मार्च में तापमान इतना ज्यादा नहीं होता है। गांवों में बच्चे बुजुर्ग और घर के बाहर निकलकर खेती किसानी करने वाले लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। बिजली कटते ही लोग दरवाजा खिड़की खोलकर घरों से बाहर बरामदा या पेड़ों की छाया में शीतलता ढूंढ रहे हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से परीक्षार्थियों को इस कड़ी धूप में दूर जाकर परीक्षा देने को लेकर अभिभावकों की चिता बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.