भूकंप से बचाव के लिए मंगलवार को सेंट जांस स्कूल में माकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माक अभ्यास के दौरान भूकंप पर एक परिदृश्य को चित्रित किया गया, जिसमें सेंट जांस स्कूल की इमारत ढह गई और कुछ बच्चे व कर्मचारी जख्मी हालत में फंस गए। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं ने सुरक्षित निकाल लिया। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और कटिग उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इमारत के क्षितिज पर पहुंच गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को बचाया।
दूसरी मंजिल में फंसे अन्य पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीकों से बचाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा तथा एडीएम अरुण कुमार सिंह भी थे। इसके बाद जिलाधिकारी व एनडीआरएफ के जवानों ने पौधरोपण किया। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा व आपदा विशेषज्ञ अशोक राय के निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए संयुक्त माक अभ्यास का आयोजन कर रही हैं। अपर उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा भी मौजूद रहीं।