Type Here to Get Search Results !

करमहरी गांव के दक्षिणी छोर पर अरहर के खेत में मिली नवजात बच्ची

कोतवाली थाना क्षेत्र के करमहरी गांव के दक्षिणी छोर पर गुरुवार को अरहर के खेत में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उसे गांव के ही एक दलित दंपत्ति को पालन पोषण के लिए सुपुर्द कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार के तड़के गांव के दक्षिणी छोर तरफ टहलने निकले कुछ ग्रामीणों को अरहर की खेत में एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। इसपर ग्रामीण जब वहां पहुंचे, तो जीवित अवस्था में एक नवजात बच्ची को देखा। इसकी खबर आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह को दी गयी। इसके बाद उन्होंने एसडीए भारत भार्गव को बताया। फिर पुलिस वहां पहुंचकर बच्ची को कब्जे में ले लिया। 

इसके बाद गांव की ही एक दलित महिला प्रीति देवी पत्नी छोटे लाल राम को गांव के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में उसे पालन पोषण के लिए लिखित रूप में सुपुर्द कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने उस दलित महिला को आर्थिक रूप से सहयोग भी किया और बच्ची के लंबी उम्र की कामना की। अरहर के खेत में मिली नवजात बच्ची को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही। इस दौरन तेजु बिंद, सफरुल्ला, रामअवध यादव, सुरेश चौधरी, गंगा, प्रेम सागर शर्मा, नन्दिका चौधरी, सुखारी राम, अवध कुशवाहा सहित गांव की महिलाएं मौजूद थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.