चैत्र नवरात्र को लेकर कामाख्या धाम मंदिर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिरों में साफ-सफाई के साथ सजावट का कार्य चल रहा है। वहीं मातारानी के श्रृंगार और पूजन सामग्री की दुकानें भी सज चुकी हैं।
हिदू धर्म मान्यता के अनुसार वर्ष में दो बार शारदीय नवरात्र व चैत्र नवरात्र पर्व मनाया जाता है। इन नवरात्रों में मातारानी को खुश करने के लिए सभी अगल-अलग अंदाज में पूजा-अर्चना के साथ भजन कीर्तन करते हैं। दो अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र को लेकर कामाख्या देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिरों में सफाई के साथ ही रंग रोगन किया गया। वहीं दूसरी ओर माता रानी के श्रृंगार और पूजन सामग्री की दुकानें भी सजने लगी हैं। मंदिर के बाहर फूल और पूजन सामग्री की दुकान भी से गई है।
नवरात्र पर मातारानी के श्रृंगार और पूजा अर्चना के लिए भक्त चुनरी, वंदन, नारियल, फूल, माला, अगरबत्ती आदि की जमकर खरीदारी करते हैं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मातारानी को प्रसन्न करने की प्रार्थना करते हैं।