होली खत्म होने के बाद परदेसी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसे लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों सहित रोडवेज व प्राइवेट बसों में भीड़ बढ़ने लगी है। इस क्रम में रविवार को रोडवेज परिसर में दूर-दराज जाने वाले यात्रियों को बस का इंतजार करते देखा गया। वहीं लंका चुंगी सहित फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से समीप गोरखपुर जाने वाली बसों के इंतजार में भी यात्री सामानों के साथ खड़े दिखे।
इधर सिटी रेलवे स्टेशन पर सामानों के साथ यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में बैठे देखा गया। वापस लौटने को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। छुट्टी के बाद टिकट मिलना तक मुश्किल हो गया है। इसे लेकर काउंटर पर भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है। दो दिन पहले तक ट्रेनें खाली जा रही थी। वहीं होली खत्म होते ही ट्रेनों व बसों में धक्कामुक्की बढ़ गयी है।
परदेसियों के लौटने को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़
होली बीतने के बाद घर आये परदेसियों के लौटने को लेकर रविवार को स्थानीय स्टेशन पर भीड़ देखी गयी। वहीं ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग के लिए आरक्षण केंद्र पर कतार लग रही। इसमें सबसे अधिक भीड़ दिल्ली, हाबड़ा, मुंबइ, सूरत, चेन्नई आदि लंबी दूरी पर जाने वाले यात्री ज्यादा दिखे। टिकट कम मिलने से उन्हें इन यात्रियों को काफी परेशान उठानी पड़ रही है।
आरक्षण टिकट के लिए बुकिंग काउंटर पर भोर से ही लाइन लग जा रही है। वेटिंग लिस्ट अधिक होने के चलते लोगों को आरक्षण कम मिल पा रहा है। तत्काल में भी टिकट मिलना मुश्किल हो जा रहा है। बताया कि इस बार किसी होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर नहीं होने के कारण नियमित ट्रेनों से ही लोटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस कारण इस रूट से जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा। बेटिंग लिस्ट का टिकट भी बमुश्किल से मिल पा रहा है। इसे लेकर यात्रियों में मायूसी बनी हुई है।