Type Here to Get Search Results !

बालिकाओं को गुड टच व बैड टच की दी जानकारी - Ghazipur News

ब्लाक संसाधन केंद्र मनिहारी पर आयोजित नारी चौपाल में खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ने बालिकाओं के साथ होने वाले गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी। चौपाल में मीना मंच की पावर एंजल से जीवन कौशल विकास से संबंधित विभिन्न पोस्टर, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा हस्तनिर्मित सामग्रियों का स्टाल लगाया गया। मीना मंच की कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी की बच्चियों ने आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया।

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटघरा एवं कंपोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्गा की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरारी की बालिकाओं ने पपेट शो का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डा. प्रभाकर ने बालिकाओं में किशोरावस्था के समय होने वाले बदलाव व उससे उत्पन्न समस्याओं तथा उनके निराकरण के बारे में बताया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पावर एंजल व मीना मंच के सुगमकर्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सुगमकर्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरारी से फतेमुन निशा, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी से संतोष कुशवाहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अडी़ला से रामजतन राम, कंपोजिट विद्यालय अलावलपुर से कविता तिवारी, कंपोजिट विद्यालय सिहाबारी से सुनीता त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय युसुफपुर से सरिता सिंह तथा कंपोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्गा से किश्वर सुल्ताना रही। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जखनियां निखलेंद्र कुमार चौधरी व सीडीपीओ मनिहारी रंजू द्विवेदी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.