सकलडीहा में दो दिवसीय लगे महाशिवरात्रि के मेला को लेकर बुधवार को भी स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गयी। पैसेंजर सकलडीहा स्टेशन पर रुकने वाली हर ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होती रही।
यहां तक कि बोगी में भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। सुबह से ही लोगों की स्टेशन पर भीड़ जुटी दिखी। जैसे ही पैसेंजर ट्रेन आयी, वैसे ही भारी भीड़ इसमें चढ़ने के लिए उमड़ पड़ी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात थे, जो यात्रियों को सावधानी के साथ ट्रेन में चढ़ने के प्रति हिदायत देते देखे गये।