अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में भव्य सांस्कृतिक समारोह भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कमेटी के लोगों ने कार्यक्रम में आए नागरिकों और अतिथियों का इत्र छिड़क कर अबीर, गुलाल लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सरिता अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद अग्रवाल उपस्थित रहे।
चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने कार्यक्रम के मंच से सबका अभिनंदन करते हुए सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि और पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने उपस्थित जनों से आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की भी सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कि जनसमस्या निवारण हेतु चेयरमैन द्वारा नगर के सभी वार्डो में जन चौपाल के माध्यम से समस्याओं का निराकरण संसाधनों के अनुसार किया जाएगा, जो नगर पालिका गाज़ीपुर के इतिहास में पहली बार होगा।
इस अवसर पर मंत्री बच्चा तिवारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि रामनवमी "भगवान राम का जन्मोत्सव" 10 अप्रैल (रविवार) को भव्य और पारंपरिक रूप से राम चबूतरा, हरिशंकरी गाज़ीपुर पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम में लल्ली गुप्ता और राकेश की मंडली ने लोगों का गीत संगीत से खूब मनोरंजन किया।