जनपद में लगाता कोरोना संक्रमण से राहत के बाद फिर मरीज मिला है। दो दिन बाद गुरूवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण का रफ्तार थमा है, खत्म नहीं हुआ है।
गाजीपुर में दो एक्टीव मरीज है। इन मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। विभाग की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरतने के लिए अपील किया जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने व उचित दूरी का पालन करें। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े थम गए है।
कोरोना के तीसरे वेब में अबतक 65 हजार 585 लोगों की जांच करायी गयी है। इसमें 2524 मरीज संक्रमित मिले है। जिसमें 2510 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि दो मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 12 मरीजों संक्रमित मरीजों का इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि एक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिला है। अब गाजीपुर में दो संक्रमित मरीज है। कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करें।