विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। कर्मनाशा के बिहार बॉर्डर से आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण का भी कार्य किया जा रहा है। जहां लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया जा रहा।
थाना निरीक्षक प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बिहार सीमा से सटे आस पास के गांव में पहुंचकर बराबर निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को पुलिस जवानों के साथ चित्रकोनी, जबुरना, ताजपुरकुर्रा व खजूरी गांव के समीप कर्मनाशा नदी के समीप सड़कों पर हर वाहनों की चेकिंग की गयी। इस बारे में प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि चुनाव कार्य में खलल डालने वालों को कतई नहीं बख्शा जायेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है।