गाजीपुर में पिछले कुछ दिनों से दोपहर के समय तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। शनिवार देर शाम से मौसम ने अचानक करवट बदल ली। रात एक बजे तेज गरज व चमक के साथ बूदाबांदी होना शुरू हो गई। इसके बाद देर रात तक रुक-रुककर बूदाबांदी होती रही।
शनिवार सुबह कोहरे ने बदलते मौसम की दस्तक दी। दोपहर बाद बादल छाए होने की वजह से मौसम का मिजाज बदला रहा। बादलों और सूर्यदेव का लुकाछिपी का खेल पूरे दिन चलता रहा। शाम को सर्द हवा के बाद देर रात बूदाबांदी शुरू हो गई। बूदाबांदी के साथ हवा ने एक बार फिर से लोगों को ठंड का अहसास करा दिया। बूदाबांदी होने की वजह से कुछ क्षेत्र की विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया और कालोनियों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। रात को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।