विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बिहार बॉर्डर की चौकसी काफी बढ़ा दी गयी है। यहां से हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यहां तक कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।
थाना के उप निरीक्षक प्रभारी चन्द्रशंकर मिश्र ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले शरारतीतत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिये ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। खासकर बिहार सीमा से सटे व आस-पास के गांवों में। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के साथ जबुरना गांव के पास बनाये गये बैरियर, ताजपुरकुर्रा व खजूरी गांव के समीप कर्मनाशा नदी के घाट पर बराबर चेकिंग की जा रही है। बताया कि चुनाव में किसी हाल में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शरारतीतत्वों पर निगाह रखी जा रही है। चुनाव कार्य में बाधा डालने वालों को कतई नहीं बख्शा जायेगा।