दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगा सीसी टीवी कैमरा करीब 10 दिन से खराब पड़ा है। इससे स्टेशन की सही तरीके से निगरानी नहीं हो पा रही। यहां पर प्लेटफार्म, आरक्षण केन्द्र व सर्कुलेटिंग एरिया सहित प्रमुख जगहों पर सीसी टीवी कैमरा लगा है, ताकि यात्रियों सहित संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। यहां जगह-जगह कुल 28 कैमरे लगाये गये हैं। इससे प्लेटफार्म, रेल पुल, सर्कुलेटिंग एरिया पर नजर रखी जाती है। पर इनमें से एक जो प्लेटफार्म नंबर एक पर लगा है, वह करीब दस दिन से खराब है। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से यह काम करना बंद कर दिया है। इस बारे में ऊपर के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। जल्द ही बनवा दिया जायेगा।