Type Here to Get Search Results !

दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 2 को पकड़कर पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई। दो पालियों में कराई गई इस परीक्षा में पहली पाली में 3760 एवं दूसरी में 2386 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर स्थित एक केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थियों को जांच के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की परीक्षा बीते वर्ष 28 नवंबर को आयोजित की गई थी। उस समय प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से शासन ने इस परीक्षा को रद कर दिया था। इस परीक्षा का आयोजन आज किया गया। इसमें पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक आयोजित प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 31847 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनके लिए 68 केंद्र बनाए गए थे। 

इस पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंच गए थे। निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर उनकी सघन तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। पहली पाली में 88.19 प्रतिशत यानी 28087 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 3760 ने परीक्षा नहीं दी। इसके बाद दिन में ढाई से पांच बजे तक कराई गई परीक्षा में पंजीकृत 20584 अभ्यर्थियों में से 88.41 फीसदी अर्थात 18198 परीक्षा में सम्मिलित हुए। शेष 2386 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने तथा उसे सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को पांच जोन एवं 24 सेक्टर में विभाजित किया गया था। 

इसके साथ ही सभी 68 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 166 पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने बताया कि शहर के पास स्थित एक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक की ओर से दूसरे के नाम पर परीक्षा देेने आए दो अभ्यर्थियों को पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ एफआईआर कराकर उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से टीईटी की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।

टीईटी की परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई। सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिंदी का एक प्रश्न उलझाऊ रहा। उसके उत्तर के दिए चार विकल्प में से कोई भी सही प्रतीत नहीं हो रहा था। यह प्रश्न प्रत्याहार को लेकर पूछा गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी बाहर इसकी चर्चा करते सुने गए। इसी तरह गणित में भी कोई एक प्रश्न था जो परीक्षाथिर्यों की आंख की किरकिरी बना हुआ था। परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र उलझाऊ रहा। सुबह की पाली की तुलना में शाम की पाली की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न कोर्स के थे और उससे बाहर के कम थे।

दो को पकड़ा

टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पूर्व कुछ हल प्रश्नपत्रों के उत्तर व्हाट्सऐप पर भेजकर पेपर आउट होने का प्रचार करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। झूठे प्रचार में शामिल एक और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.