गली के विवाद को लेकर करीब 15 दिन पहले हुई मारपीट में घायल अधेड़ की गुरुवार की रात मौत हो गयी। उसका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। हालत में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उसे घर ले आये थे, लेकिन गुरुवार की रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसकी मौत हो गयी।
मालूम हो कि बीते छह जनवरी को गली के विवाद को लेकर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के तालखुदिया गांव निवासी 58 वर्षीय देवमुनी राम का विवाद गांव के ही छट्ठू राम से हो गया था। इसे लेकर लाठी डंडे व धारदार हथियार भी चले। जहां देवमुनी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में उस समय पुलिस ने मारपीट सहित बलवा व धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर 3 पुरुष सहित 2 महिलाओं को जेल भेज दिया था।
देवमुनि राम की गंभीर हालत होने पर परिजन वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। यहां 13 दिन तक भर्ती रहने के बाद परिजन बुधवार को वाराणसी अस्पताल से घर ले आये थे। लेकिन घर आने के बाद उसकी तबीयत फिर से ख़राब हो गयी और गुरुवार की रात उसने दम तोड़़ दिया। इधर घायल की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि इस मामले में पहले ही 307 का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।