क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए तहसील प्रशासन मुस्तैद है और लगातार खाद की दुकानों पर पैनी नजर बनाए हुए है। मंगलवार को भैदपुर गांव स्थित एक खाद की दुकान पर राजस्व टीम ने छापा मारा और अनियमितता पाए जाने पर सैंपल लेकर दुकान को सील कर दिया। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को सूचना मिली कि क्षेत्र के भैदपुर गांव स्थित एक खाद की दुकान में खाद बिहार के लोगों को ऊंचे दामों में बेची जा रही है। जिस पर टीम ने छापेमारी शुरू की और दुकान पर मौजूद कर्मचारी से खाद संबंधित रिकार्ड प्रस्तुत करने को कहा। जिस पर दुकानदार कोई रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर दुकान को सीज कर दिया गया है। इस संबंध में तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय एवं उपजिलाधिकारी भारत भार्गव द्वारा जांच की गई। जिसमें खरीद एवं बिक्री का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। स्टॉक रजिस्टर भी मौजूद नहीं था। जिस पर सैंपल लेकर दुकान को सीज कर दिया गया है। सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।