Type Here to Get Search Results !

ली शपथ, मतदान कर लोकतंत्र को बनाएंगे मजबूत - Ghazipur News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मर्यादा का खयाल रखते हुए निष्पक्षता के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं युवाओं ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

प्रभातफेरी में शामिल युवा लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है, जन-जन की है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार आदि नारे लगाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध धोबिया नृत्य सल्टू राम और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया गया। भोजपुरी कलाकार जावेद खां ने मतदाता जागरूकता गीत, राकेश कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इससे पहले जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का राष्ट्र के नाम संदेश का प्रसारित किया गया। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर मत प्रतिशत बढ़ाना है। जिले में वर्तमान में एक लाख 38 हजार मतदाता बढ़े हैं। अपील किया कि जिनका नाम छूटा है वे लोग अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना आनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दें। सात मार्च को होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक कर मतदान कराएं। इस

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अरुण कुमार सिंह, सीआरओ सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार, स्वीप को-आर्डिनेटर अमित यादव, नेहा राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात, महिला समन्यवक शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्या, सुशील वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र और छात्राएं तथा स्काउट-गाइड एवं एनसीसी के कैडेट उपस्थित थे। संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रसाद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.