जिले के सभी ब्लाकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के बीच जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता मंगलवार को श्री बालेश्वर पांडेय आईटीआई कॉलेज में हुई। इसका शुभारंभ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह ने किया। इसमें रुक्मीणा देवी (सदर) पहले, जुलेखा बानो (नगर) दूसरे तथा मंजू देवी (सदर) तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो रसोइयों का चयन संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से किया गया था जिन्हें प्रतियोगिता में शामिल किया गया। इस प्रकार प्रतियोगिता में गाजीपुर के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित कुल 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कुल 10 सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश राय, बीएसए हेमंत राव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला, डीएसओ कुमार निर्मलेंदु, वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह, अंकिता त्रिपाठी, प्रदीप सम्मिलित थे।
इनके अलावा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कुछ छात्र-छात्राओं ने भी निर्णायक मंडल के सहयोग में अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर, मरदह, बिरनो, भदौरा, मनिहारी, जिला समन्वयक (एमडीएम) अमित वर्मा एवं संजय यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।