Type Here to Get Search Results !

गणतंत्र दिवस के कारण PDDU रेल मंडल में हाई अलर्ट, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों व रेल थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड में रहने व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके। वहीं मंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक के अलावा पुल पुलिया की विशेष निगरानी करने के आदेश जवानों को दिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी जवान लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था गणतंत्र दिवस बीतने के दो दिनों तक रहेगी। पूरे व्यवस्था की निगरानी खुद आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा कर रहे हैं।

जीआरपी व आरपीएफ ने मंगलवार की सुबह से ही जंक्शन पर संयुक्त रूप से टीम बनाकर चेकिंग अभियान शुरू किया। सर्वप्रथम एक से लेकर आठ नंबर तक के प्लेटफार्मों की जांच की गई। तत्पश्चात फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हाल, मुसाफिर खाना, पार्सल कार्यालय व वहां रखे सामानों सहित आरक्षण कार्यालय, टिकट घर, टैक्सी स्टैंड, सर्कुलेटिंग एरिया आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से कई यात्रियों के सामानों की भी जांच पड़ताल की। 

डाग स्क्वायड की टीम ने जंक्शन के चप्पे-चप्पे की चेकिंग की। सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई। जवानों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। हालांकि पुलिस टीम को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं मिले। जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था तकड़ी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे।

होटलों में ठहरे लोगों से हुई पूछताछ

पुलिस टीम ने सबसे पहले आइपी माल पहुंचे। यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने दुलहीपुर, मलोखर सहित संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया। इसके अलावा नगर के दर्जनभर होटलों व लाजों की भी जांच की गई। होटलों में ठहरे लोगों की आईडी की पड़ताल हुई। कोतवाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग तेज कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.