गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर सहित सभी सरकारी भवनों को इलेक्ट्रिक लाइटों से सजाया गया। इसी के साथ सभी प्रमुख चौराहों व महापुरुषों के स्थलों को भी सजाया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर से लेकर तहसील भवन जगमग रहा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी चौराहे और सरकारी इमारतें रोशनी से नहा उठी। सबसे बढि़या सजावट करने वाले कार्यालय को इनाम भी मिलेगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा। किसी भी कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। डीएम मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर सभी विभाग गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुट गए हैं। सरकारी कार्यालयों, भवनों में सुबह 8:30 बजे झंडा फहराया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाई गईं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई शुरू कर दी गई है। ईओ लालचंद सरोज के निर्देश पर महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं पानी से धुलाई का कार्य कराया गया।