शहर कोतवाली के अंधऊ पावर हाउस के समीप रविवार की सुबह गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को मामूली चोट आई है। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। बाइक सवार दोनों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।
मरदह थाना क्षेत्र के बोगना (मैया जी का पूरा) निवासी राज कुमार कन्नौजिया (35) पुत्र मन्नू कन्नौजिया और जीउत कन्नौजिया दोनों टाइल्स मिस्त्री का काम करते थे। रविवार की सुबह गाजीपुर शहर में टाइल्स का काम करने के लिए जा रहे थे। अंधऊ पावर हाउस के समीप पहुंचने पर गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से जोरदार धक्का दिया। इससे राजकुमार कन्नौजिया की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जीउत मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी होते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे, प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस से घायल जीउत को सदर अस्पताल ले गई। मृतक का पुत्र डुग्गू (2), व पुत्री अनन्या (4) मां पिकी की गोद में सर रखकर दहाड़े मारकर रो-बिलख रहे थे। इन्हें देखकर सभी की आंखे नम हो जा रही थीं। शहर कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक पिकअप लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पिता-पुत्री घायल
सुहवल थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह चार पहिया वाहन के जोरदार धक्के से बाइक पर सवार पिता व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया है। जंगीपुर थाना क्षेत्र के लावा निवासी महेश पाल (55) अपनी पुत्री प्रियंका पाल (22) को टीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए मलसा जा रहे थे।