श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने रविवार से मैदागिन से गोदौलिया के बीच सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों पर रोक लगा दी है। यदि तीन जनवरी को भी दर्शनार्थियों की भीड़ रही तो आदेश पूवर्वत रहेगा। दोनों स्थानों पर सिविल और यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई जिससे कोई वाहन प्रवेश नहीं करे। सोनारपुरा से गोदौलिया के तरफ चार पहिया व थ्री व्हीलर को अनुमति नहीं होगी, दो पहिया वाहन ही आ सकेंगे।
लक्सा से चार पहिया वाहन रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे। इसी प्रकार रेवड़ी तालाब से रामापुरा की तरफ चार पहिया व थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर रोक होगा। लहुराबीर से बेनियाबाग तक चार पहिया प्राइवेट वाहन आएंगे। इसके आगे कोई भी चार पहिया, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, पैदल रिक्शा और ठेला नहीं जाएंगे। लहुराबीर से पिपलानी कटरा, कबीर चौरा होते मैदागिन की तरफ चार पहिया और थ्री व्हीलर जा सकेंगे लेकिन थ्री व्हीलर मैदागिन से लहुराबीर की तरफ नहीं आएंगे। विशेश्वरगंज से कालभैरव से कोतवाली तक चार पहिया व थ्री व्हीलर जाएंगे लेकिन मैदागिन से आगे कबीरचौरा की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे। सामनेघाट, रामनगर आटो रिक्शा व ई-रिक्शा सामनेघाट पुल को क्रास नहीं करेंगे।
पड़ाव से राजघाट पुल पर कोई भी आटो रिक्शा व ई-रिक्शा पुल क्रास नहीं करेंगे। आटो रिक्शा व ई-रिक्शा आशियाना से होकर आंबेडकर चौराहे से यू-टर्न लेकर वापस आशियाना मिंट हाउस होकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर को जाम से मुक्त कराने को लेकर कुछ मार्गों पर फिलहाल वाहनों पर रोक लगाई गई है। जरूरत पड़ी तो और मार्गों पर रोक लगाई जाएगी लेकिन जाम से शहरवासियों को मुक्त कराया जाएगा। इस बारे में एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी का कहना है कि रूट डायवर्जन करने के साथ पुलिस कर्मियों की संख्या कुछ स्थानों पर बढ़ाई गई जिससे राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो। यातायात निरीक्षक से भी रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में देखा जाएगा कि कहां ज्यादा जाम लग रहा हैं और कहां कम। जाम वाले स्थानों पर विकल्प तलाशा जाएगा।