पं. दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा रूट पर भदौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ओएचई तार में पतंग के मांझा की डोर फंस जाने से रेलकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। लंबी लकड़ी के सहारे मशक्कत कर किसी तरह वहां से डोर को निकाला गया।
सतरामगंज बाजार भदौरा के बच्चों द्वारा पतंग उड़ायी जा रही थी, तभी काफी मात्रा में पतंग की डोर रेलवे क्रासिंग के समीप ओएचई तार में जाकर लिपट गया। जैसे ही डोर तार में लिपटने की जानकारी रेल कर्मियों को हुई, तो वह भागे-भागे क्रॉसिंग के पास आए और पतंग की डोर को निकालना शुरू कर दिया। काफी कोशिश कर कुछ समय बाद लंबे बास के सहारे उसे निकाला जा सका, जिसके बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना वायरस जांच जारी, बरत रहे सावधानी