जीआरपी ने भदौरा स्टेशन पर एक महिला यात्री के छूटे लेडीज बैग को बरामद कर उसे सूचित कर सुपुर्द कर दिया। बैग में सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी रुपये भी थे, जिन्हें सही सलामत महिला पाकर काफी प्रसन्न दिखी। साथ ही जीआरपी के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला यात्री ममता यादव पत्नी पंकज जो बिहार प्रांत के बरुणा बक्सर की रहने वाली है। वह सुबह बक्सर-पीडीडीयू पैसेंजर ट्रेन से आ रही थी, जहां भदौरा रेलवे स्टेशन पर कुछ काम से उतरी थी, जहां उसका बैग वहीं छूट गया था। इसके बाद यहां पहुंच गयी और उसने सूचित किया कि उसका लेडीज बैग भदौरा रेलवे स्टेशन पर छूट गया है।
उस बैग में एक अदत सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चांदी का एक पायल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित 26125 रुपये नगदी है। इसकी सूचना तत्काल भदौरा स्टेशन के जीआरपी चौकी के हेड कांस्टेबल प्रशांत सिंह, सुनील यादव व हेड कांस्टेबल प्रमोद को दी गयी। पीड़ित महिला यात्री को इससे अवगत कराया कि उसका बैग सही सलामत मिल गया है। इसके बाद महिला के आने पर आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद उसके बैग को सही सलामत उसे सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें : मौसम का रुख देख फिर किसान सहमे, दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी