राजधानी लखनऊ में कोरोना के नए मरीजों की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। रविवार को 2601 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहर में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। हालांकि बीते चार दिन से नए मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के भीतर ही आ रहा है।
अलीगंज में सबसे अधिक 388 मरीज
रविवार को भी अलीगंज में सबसे ज्यादा 388 संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर चिनहट में 377 व आलमबाग में 307 मरीज मिले हैं। अन्य मरीज गोमतीनगर, महानगर, सरोजनीनगर, हजरतगंज समेत पूरे शहर में संक्रमित मिल रहे हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद के मुताबिक संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। ताकि जयडसे ज्यादा लोगों की जांच कर संक्रमितों की पहचान की जा सके।