कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण का दायरा तीसरी लहर मे लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के जरिए दूसरे स्टेट से आने वाले यात्रियों की सख्ती के साथ कोरोना जांच की जा रही है। रेल यात्रियों की कोरोना जांच करने के बाद ही उन्हें स्टेशन से बाहर जाने दिया जा रहा है। स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगायी है।
इनके पास रैपिड एंटीजन टेस्ट की पर्याप्त जांच किट उपलब्ध है। सबसे पहले मौके पर मौजूद टीटीई ट्रेन से उतरे रेल यात्रियों की टिकट जांच करते हैं। उसके बाद यात्रियों को कोरोना जांच किया जाता है। इसके बाद सभी यात्रियों का नाम पता रजिस्टर में दर्ज कर उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है। वहीं जिन मरीजों के रिपोर्ट पाजिटिव आते है। उन मरीजों को तत्काल कोरोना कीट दी जाती है। वहीं कीट उपलब्ध दवाओं के खाने के तरीके बताए जाते है। परेशानी होने पर तत्काल जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए स्वास्थ्यकर्मी जागरूक करते है।
ये भी पढ़ें : जिले में बिना मास्क के कर रहे यात्रा, सामाजिक दूरी का भी नहीं किया जा रहा पालन