Type Here to Get Search Results !

मऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कम्प, युवक गिरफ्तार

गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को बम की सूचना से हड़कम्प मच गया। मऊ जंक्शन पर गुरुवार की देर शाम ट्रेन के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने घेराबंदी करते हुए बम की तलाशी में गहनता के साथ सर्च अभियान चलाया। ट्रेन की सभी बोगियों की गहनता के साथ सर्च अभियान चलाकर जांच किया गया। 

आधे घंटे तक ट्रेन को रोककर गहनता के साथ जांच किया गया। जांच के बाद रेलवे पुलिस टीम ने एक युवक को रेल यात्रा में प्रतिबंधित रसोई गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक बेल्थरारोड स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को प्रतिबंधित रसोई गैस सिलेंडर के साथ रेलवे अधिनियम की धारा 165 में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आदर्श श्रेणी के मऊ जंक्शन स्थित आरपीएफ केन्द्र पर मुखबिर से सूचना मिला था कि गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक बम के साथ चढ़ा है। टे्रन में बस की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गयी। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह की देखरेख में सैकड़ों की संख्या में रेलवे पुलिस बल ने लगभग साढ़े सात बजे मऊ जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही उसे घेराबंदी करते हुए घेर लिया। सिविल पुलिस के साथ रेलवे पुलिस टीम ने टे्रन की सभी  बोगियों की गहनता  के साथ सर्च अभियान चलाकर  गहनता के साथ जांच किया।

जांच के दौरान ट्रेन के इंजन साइड के एस एल आर नंबर 217256 सी की संयुक्त चेकिंग की गई तो उक्त एसएलआर में शौचालय के पास एक बोरी में गैस रेगुलेटर लगा हुआ दिखाई दिया उसके पास एक व्यक्ति खड़ा था शक के आधार पर उक्त बोरी को पलटवाकर देखा गया तो उसमें किताबें, कुछ बर्तन,गैस रेगुलेटर तथा एक छोटा सिलेंडर 5 केजी का जिसमें लगभग 1 केजी एलपीजी है पाया गया। 

उस  सामान के पास खड़े युवक की शिनाख्त 24 वर्षीय अमित कुमार पुत्र आशीष कुमार निवासी सिसवा थाना जनसा जिला वाराणसी के रुप में किया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया  कि बरामद सामान उसी का है। वह बेल्थरा रोड में एमएमबी कॉलेज में पढ़ाने का काम करता है, जो बेल्थरा से अपने सामान को लेकर वाराणसी स्थित अपने गांव शिवपुर जा रहा था। रेल क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। उधर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.