बनारस स्टेशन (मंडुआडीह) पहुंचते ही बाबा काशी विश्वनाथ का अहसास होने लगता है, कहा जाता है काशी नगरी में भगवान शिव का कण कण में वास है। बनारस स्टेशन के सेकेंड एंट्री के द्वार पर भगवान शिव, गंगा घाट की कई दृश्य को प्रदर्शित किया गया है। जिससे यात्रियों को यह अहसास कराता है की वह काशी नगरी में है। भगवान शिव के चित्र व घाटों के चित्र को सुंदर लाइट से रात्रि में प्रदर्शित किया गया है। सेकेंड एंट्री के उत्तरी ओर पार्क में नंदी बाबा की मूर्ति लगाई गई है। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर संत, महात्मा, कलाकर, नाटककार, कवि से लेकर घाटों को सुंदरता को भी चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।जो देखने मे काफी सुंदर दिख रहा है।
एयरपोर्ट की तर्ज पर बना है बनारस स्टेशन : बनारस स्टेशन (मंडुआडीह) पर यात्री सुविधाएं एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हुई है। इस टर्मिनल स्टेशन पर प्रथम श्रेणी के विशाल प्रतीक्षालय क्षेत्र, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग रूम, एसी लाउंज आदि सुविधाएं हैं। द्वितीय प्रवेशद्वार पर भगवान शिव माता पार्वती की अर्धनारीश्वर की कला कृति यात्रियों को आकर्षित करता है। यहां सर्कुलेटिंग एरिया में हराभरा पार्क, फव्वारा और विशाल प्रवेश द्वार खुद को एयरपोर्ट में होने का अहसास कराता है। स्टेशन के दक्षिणी ओर स्थापित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के थ्री डी कलाकृति देख यात्री उनको नमन वंदन करते है। सामान्य दिनों में यहां से लगभग 22 से 26 ट्रेनें विभिन्न रूटों के लिए प्रस्थान होती है। प्रतिदिन यहां हजारों यात्रियों का दबाव रहता है।
वायरल हो चुकी हैं तस्वीरें : बनारस स्टेशन की सुंदरता देख कोई भी यात्री यहां पहुंचने पर बिना सेल्फी लिए नही रह पाता है। हर कोई यहां की सुंदरता देख इसे कैमरे में कैद कर लेना चाहता है। कई मौकों पर यहां की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल हो चुकी हैं।
प्रधानमंत्री से लेकर रेलमंत्री तक कर चुके हैं तारीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों 13 दिसंबर 2021 को वाराणसी भ्रमण के दौरान बनारस स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रात्रि एक बजे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सुंदरता व साफ सफाई की खूब सराहना की थी। वहीं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी 25 दिसंबर 2021को बनारस स्टेशन पर अल सुबह पहुंचे थे और स्टेशन की तारीफ की थी।