गहमर में ग्रामीणों ने मानक विहीन नाला निर्माण का आरोप लगाते हुए सोमवार को कार्य को बंद करा दिया। गांव के एनएच- 124 सी से हनुमान चबूतरा होते हुए गंगा नदी के नरवाघाट मोड़ तक जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पूर्व सैनिक सेवा संगठन एवं ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा घटिया मैटेरियल प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
उनका साफ कहना था, कि कार्ययोजना का बोर्ड लगाया जाए, कार्ययोजना बजट निर्धारण की प्रति दिखाई जाए। पुराने नाले को आधार बनाकर काम नहीं कराया जा सकता है। इससे गुणवत्ता प्रभावित होगी और पानी बहाव में परेशानी होगी। नाला कहीं पर संकरा है तो कहीं पर चौड़ा दिख रहा है। शुरुआती दिनों में लोगों में नाला निर्माण से खुशी छाई, लेकिन एकाएक लोगों की निगाह धांधली पर टिक गई। लोगों ने एकमत होकर विरोध किया और कहा कि जिम्मेदार सामने आएं और मौका मुआयना करके निर्णय लें। इस मौके पर पूर्व सैनिक मारकंडेय सिंह, शिवानंद सिंह, कुनाल सिंह, चंदन सिंह, दीपक सिंह, मुरली कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
विरोध किए जाने का मामला संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी और जनता की आवाज को सुना जाएगा।